अभी कम से कम 1-1.5 महीने तक दाल के दाम कम होने के आसार नहीं हैं। तमाम कोशिशों के बाद भी दाल के दाम न घटने से सरकार भी चिंतित है। आज वाणिज्य मंत्रालय इस मसले पर दाल इंपोर्टर्स के साथ बैठक भी करने जा रहा है। हालांकि थोक व्यापारियों का कहना है कि नई फसल बाजार में आने के बाद ही दालों के दाम कम हो पाएंगे।
वायदा में एग्री कमोडिटी में एनसीडीईएक्स पर जौ का अप्रैल वायदा 2.75 फीसदी की जोरदार गिरावट के साथ 1,340 रुपये पर आ गया है। इसके अलावा एमसीएक्स पर कॉटन 0.4 फीसदी गिरकर 16,000 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है।
दिल्ली में दालों की सबसे बड़ी मंडी है नया बाज़ार। यहां अरहर दाल की थोक कीमत आज 98 रुपये से लेकर 125 रुपए किलो तक है। हालांकि कारोबारियों का मानना है कि 1 से 1.5 महीने बाद जब नई फसल आएगी तो दाम 20 फीसदी तक गिर सकते हैं।
सरकार की जमाखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का असर थोक बाज़ार में तो देखने को मिल रहा है। लेकिन खुदरा में अभी भी अरहर दाल 160 से 180 रुपये किलो बिक रही है। ऐसे में सरकार को अब खुदरा बाज़ार में दालों के दामों पर काबू पाने के लिए भी रणनीति बनानी होगी।
SELL CHANA DEC, BELOW 5100
TG :- 5080, 5060, 5040
SL :- 5130
Get real time advice for Share Market live , Intraday Trading Tips , Stock Trading Tips , Best accurate Stock Tips , Free Intraday Tips and all Market Updates.
GET FREE TRAIL VISIT >> http://capitalstars.com/commodity/



Such a brilliant information given here. Epic Research experts also recommends for all NCDEX markets, you can easily invest in the market.
ReplyDelete